पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) जसवंत सिंह ( Jaswant Singh) के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद (Congress) मानवेंद्र सिंह जसोल (Manvendra Singh Jasol) और उनका परिवार मंगलवार को अलवर में सड़क हादसे (Alwar Road Accident) का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि उनकी कार डिवाइडर से भयंकर तरीके से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में कांग्रेस के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी का (Manvendra Singh Wife) निधन हो गया. वहीं खुद मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की बेहद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने फर्स्ट एड के बाद अलवर से गुरुग्राम (Gurugram) रेफर कर दिया था. अलवर से 150 किलोमीटर दूर गुरुग्राम के पारस अस्पताल तक उन्हें ग्रीम कॉरिडोर (green corridor) बनाकर लाया गया.
Manvendra Singh car accident, Manvendra Singh accident, delhi mumbai expressway, Alwar accident, Former MP Manvendra Singh, Congress, BJP, Jaswant Singh, Rajasthan accident, Gurugram, Green Corridor, Chitra Singh, अलवर हादसा, मानवेंद्र सिंह कार हादसा, मानवेंद्र सिंह हादसा, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, कांग्रेस, बीजेपी,जसवंत सिंह, सड़क हादसा, गुरुग्राम,ग्रीन कॉरिडोर,चित्रा सिंह, oneindia hindi,onindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#ManvendraSinghcaraccident #ManvendraSinghaccident #delhimumbaiexpressway #Alwaraccident #FormerMPManvendraSingh #Congress #BJP #JaswantSingh #Rajasthanaccident #GreenCorridor #ChitraSingh
~PR.87~HT.98~GR.125~ED.107~